चुनाव महिला समूह व प्रधानपक्ष व महिला समूह के बीच जमकर हुईं बहस

0
325
अफजलगढ़ मे दोबारा बैठक के बाजूद हंगामे के भेंट चढ़ा कोटेदार का चुनाव महिला समूह व प्रधानपक्ष व महिला समूह के बीच जमकर बहस हुईं।
आपको बता दे ग्राम पंचायत सलावतनगर में डीलर मुखराम सिंह ने बीमारी के चलते राशन डीलर की दुकान से स्तीफा दिया था। जिसके दोबारा चुनाव हेतु गाँव झाड़पुरा के प्राथमिक विधालय में राशन डीलर के चुनाव के लिये एक सभा बुलाई गई जिसमें गॉव झाड़पुरा,भागिजोत व सलावतनगर के सेकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया। बताया जा रहा है यह बैठक दो दिन पूर्व भी बुलाई गई थी। जिसमे कोई निर्णय नही हो सका था। वही शनिवार को दोबारा बैठक की गई जिसमें ग्राम प्रधान व गाव में चल रहे महिला समूह की महिलाओं के बीच जमकर बहस हुई जिससे बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई और कोई निर्णय नही हुआ।
महिला समूहों की अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि गाव के करीब 8 समूह हैं जिनमे कई समूह अपना काम कर रहे हैं उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लागाते हुए कहा प्रधान अपने गाँव मे ही अपने लोगों को कोटा दिलाना चाहता है जबकि सरकार द्वारा महिला समूहो को कोटा दिए जाने की वरीयता है। प्रधान कपिल सैनी महिला समूहों को अपात्र बताकर अपने सम्बंधितांे को कोटा दिलाने की पैरवी कर रहें हैं। जो गलत है।
इस सम्बंद्द मे ग्राम प्रधान कपिल सैनी का कहना है कि महिला समूह सक्रिय न होने के चलते अपात्र हैं खुली बैठक कर राशन डीलर का चुनाव कराया जाए।
जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ जिसपर कोई निर्णय न निकल पाने पर एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह द्वारा बैठक को निरस्त कर दिया गया। तथा सोमवार को अपने अपने अभिलेख खंडविकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही। इस मौके पर एडीओ पंचायत सहित सिकेट्री कामेंद्र गौतम, कुलदीप कुमार, विजयपाल सिंह व शांति व्यवस्था हेतु भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply