ग्राम प्रधानों ने खाद्य कार्यालय पर किया प्रदर्शन

0
396

जनपद बिजनौर के चांदपुर में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संगठन के तत्वाधान में तहसील परिसर स्थित क्षेत्रीय खाद्यय कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि राशन डीलरों द्वारा कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से 01 किलो कम खाद्यान्न दिया जा रहा है। प्रधानों का आरोप है कि अधिकांश राशन डीलर पूर्ति विभाग की मिलीभगत से ये खेल खेल रहे हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही खाद्यान्न योजना को पूर्ति विभाग के अधिकारी मिलकर पलीता लगा रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड धारकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त ही किया जायेगा। अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो वे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
वहीं इस मामले में  डीएसओ बिजनौर का कहना है कि यदि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आयेगा तो जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी। जब डीएसओ से पूछा गया कि प्रधानों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या के निस्तारण न करने का आरोप लगाया है तो डीएसओ ने कहा कि ये सभी राजनीतिक शिकायतें हैं यदि वास्तव में कहीं ऐसा मामला पाया गया कि राशन डीलर द्वारा राशन कम दिया जा रहा है तो ऐसे डीलर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply