ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

0
256

चांदपुर क्षेत्र के गांव खेड़की के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर  धरना प्रदर्शन करते हुए गांव में नई राशन की दुकान नियुक्त करने की मांग की है।
दरअसल पिछले लगभग 20 सालों से गांव खेड़की में राशन डीलर नदीम राशन की दुकान चला रहा था, ग्रामीणों का आरोप है कि नदीम सरकार की तरफ से मिलने वाले गरीबों के राधन में धांधलेबाजी कर रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जिलाधिकारी से मामले की शिकायत भी की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राशन की दुकान को निरस्त करवा दिया था, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में राशन की दुकान निरस्त होने के बाद उन्हे दूसरे गांव में जाकर राशन लाना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसी मामले को लेकर ग्रामीण चांदपुर तहसील परिसर में पहुंचे  और प्रदर्शन करते हुए गांव में नई राशन की दुकान नियुक्त कराने की मांग करते हुए वहीं धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में राशन की दुकान की नियुक्ति नही होती तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। उधर इस मामले में पूर्ति निरीक्षक विनीत कुमार का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply