गुलाब सिंह हिन्दू महाविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
281
चांदपुर के स्थानीय गुलाब सिंह हिन्दू महाविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर अमित सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। इस दौरान आजीवन अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के आरंभ करने की घोषणा की तथा फीता काटकर इसका प्रारंभ किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। क्रीड़ा सचिव डॉ अशोक कुमार ने वार्षिक गतिविधियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अमित सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को पूर्ण अनुशासन और लगन के साथ खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनी चाहिए उन्होंने कहा खेलों में सहभागिता करना अधिक महत्वपूर्ण है न कि हार या जीत। हार से हमेशा सीखने की आवश्यकता होती है ,उन्होंने छात्रों से अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्रीड़ा सचिव डॉ अशोक कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को उनकी जीत पर बधाई दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जो खिलाड़ी जीत नहीं पाए हैं उन्हें हिम्मत हारने की आवश्यकता नहीं है बल्कि और अधिक परिश्रम और मेहनत करने की आवश्यकता है। आज खेल केवल मनोरंजन ही नहीं करते वह शरीर को स्वस्थ रखने में भी उपयोगी रहते हैं और रोजगार के भी बिभिन्न अवसर प्रदान कराते हैं। इस मोके पर उन्होंने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। क्रीडा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अमरनाथ एवं मोहम्मद आदिल को पुरुष वर्ग में समान अंक होने के कारण संयुक्त रुप से चौंपियन घोषित किया गया। वही महिला वर्ग में कुमारी तिम्पल महाविद्यालय की चौंपियन रही, कुमारी पल्लवी महिला वर्ग में उप चौंपियन रही। चौंपियन उप चौंपियन खिलाड़ियों को आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर अमित सिंह एवं क्रीड़ा सचिव डॉ अशोक कुमार द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। संचालन डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ने किया।

Leave a Reply