कोरोना के प्रति लोग हुए जागरूक

0
313

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है। जरा से लक्षण आने पर लोग जांच के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर  पहुँच रहे हैं।
जनपद बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में भी लोग जागरूक नज़र आ रहे हैं। क्षेत्र के लोग थोड़े से लक्षण दिखने पर भी जांच के लिए स्याऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर  पहुँच   रहे हैं और अपनी जांच करा रहे हैं।
दरअसल दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या जनपद भर में बढ़ती जा रही है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है। बीते दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मिले जिनमे काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। स्याऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी केपी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति लोग जागरूक रहें साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नही है केवल अहतियात रखें और नियमों का पालन करें।

Leave a Reply