किसान संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

0
268

नजीबाबाद में अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के सदस्यों ने लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसक घटना के विरोध में तहसील में एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गृह राज्यमंत्री के पुत्र ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे 6 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही कहा गया है कि पहले हरियाणा में और अब उत्तर प्रदेश में किसानों के उपर हिसंक हमले कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता खतरे में पड़ गई है और सरकार संवाद की जगह दमन के रास्ते पर चल रही है। संगठन के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों के कातिलों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाये और किसानों की मांगों को पूरा किया जाए।

Leave a Reply