कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओ के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की

0
297
नगीना मे अंसारी बिरादरी के दर्जनों लोगों ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्र अधिकारी को अलग-अलग शिकायती पत्र सौपकर कर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओ के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है मोहल्ला नाल बदान निवासी नदीम अब्दुल लतीफ द्वारा दर्जनों लोगों के साथ एसडीएम शैलेंद्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है मोहल्ला बिश्नोई सराय शाहजहां के निकट के निकट धामपुर मार्ग पर मोमिन अंसारी बिरादरी का एक पुश्तैनी कब्रिस्तान है जो 100 वर्ष से भी पुराना है जो राजस्व विभाग ने कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है नगर के आधा दर्जन से अधिक भू माफिया क्रम से सय्यद अली रजा मेहराज सोहेब आसिम साकिब उमर एहतेशाम उद्दीन आदि बुजुर्गों कब्रगाहो व हजीरो को तोड़कर कब्रिस्तान की आराजी पर अवैध रूप से उस पर प्लाटिंग करने पर उतारू है शिकायती पत्र के द्वारा आरोप लगाया गया है की 6 मार्च को प्लाटिंग करने वाले भू माफिया कब्रिस्तान मैं लगे बोर्ड को भी काटकर ले गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है

Leave a Reply