ऐ आर एम मशीन का फीता काटकर किया उद्घाटन

0
300
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा जिला चिकित्सालय अमरोहा में टेवा कंपनी के सहयोग से स्थापित कराई गई ऐ आर एम मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया और जनपद वासियों को जिला अस्पताल में यह मशीन स्थापित हो जाने की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दिया ।कहा कि अवश्य यह मशीन जनपद वासियों के लिए गंभीर सर्जरी में लाभकारी सिद्ध होगी । कहा की यह मशीन बड़े शहरों में ही होती है जनपद अमरोहा जैसे छोटे शहरों में यह मशीन लगना बड़ी बात है यह मशीन हर जगह उपलब्ध नहीं होती है लेकिन जनपद अमरोहा के नागरिकों के लिये जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई गई है जिलाधिकारी ने बताया कि सी आर्म मशीन हड्डी से जुड़े आपरेशन के काम में आती है। इस मशीन के जरिए डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान हड्डी या अंदर की जगह को स्क्रीन पर देख पाते हैं। इसके जरिए माइनर से लेकर बड़ा ऑपरेशन किया जा सकता है। कौनसा स्क्रू, रोड, कहां डालनी है ये इस मशीन के आधार पर ही अनुमान लगाए जाते हैं। इस मशीन के बिना बड़ा ऑपरेशन करना असंभव होता है। इसीलिए सी आर्म मशीन बहुत उपयोग होती है। यह मशीन एक्सरे के सिद्धांत पर काम करती है इसके जरिये एक्सरे और पूरी वीडियो फ़िल्म बनाई जा सकती है । इस मशीन से कम चीरा लगाए गहराई तक बड़ा से बड़ा ऑपरेशन आसानी से किया जा सकता है इसका मुख्य लाभ कम चीरा लागये ऑपरेशन करना है। इसके द्वारा कूल्हे रीढ़ की हड्डी इण्टर लॉकिंग नेल में लाभ लिया जा सकता है ।इस मशीन के जरिये विभिन्न कोणों से टेबल में लेटे या बैठे-बैठे मरीज का एक्सरे होता है। स्क्रीन के जरिये तुरंत ही इस एक्सरे को देख मरीज की दिक्कत का विश्लेषण किया जा सकता है।-आर्म मशीन का लाभ अस्थि रोग संबंधी दिक्कतों के अलावा जनरल सर्जरी में है इससे मरीज की दिक्कतों को समझने के साथ ही समय की भी बचत होती है,। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद शेखर शुक्ल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए के गुप्ता, टेवा कंपनी के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय अमरोहा के डॉक्टर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply