एमएलसी चुनाव का बिगुल बज चुका

0
303
उत्तर प्रदेश में एमएलसी यानी विधानपरिषद सदस्य चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में बिजनौर में कल वोट पड़ने है पुलिस प्रशासन ने मुक्कमल तैयारियां कर ली है बिजनौर कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टिया रवाना होने लगी है सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक बिजनौर में 12 मतदान केंद्र व 12 ही बूथों पर मतदान की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
यूपी की 100 सीटों पर कल यानी 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक एमएलसी यानी विधानपरिषद सदस्य के लिए मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर कल चुनाव होना है। मुरादाबाद-बिजनौर भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सैनी व समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है।
जनपद बिजनौर में दो नगर पालिका यानी चाँदपुर व नगीना व 10 ब्लॉक केंद्र पर 12 मतदान केंद्र व 12 ही बूथों पर 2978 मतदाता कल अपने मत का करेंगे प्रयोग। हर मतदान केंद्रों पर पैरा मिलेट्री फोर्स लगाई गई है साथ ही यूपी पुलिस व महिला कॉस्टेबल की ड्यूटी लगाई है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेज़ाम किये गए है साथ ही सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जायेगी।

Leave a Reply