एक भैंस की डूबने से हुई मौत किसान को बचाया

0
290
अफजलगढ़ मे रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से डूबी बैलगाड़ी। रेस्क्यू कर किसान को बचाया, एक भैंस की डूबने से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाव आलमपुर निवासी किसान संतोष कुमार अपने परिवार के साथ आलमपुर के रामगंगा नदी के घाट से होकर रामगंगा नदी के पार बैलगाड़ी से पशुओ का चारा लेने गया था देर शाम घर वापिस लोटते समय नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसका अनुमान किसान नही लगा पाया। बैलगाड़ी पानी से निकालते वक्त बैलगाड़ी पानी मे डूब गई। जिससे बैलगाड़ी पर बैठा किसान संतोष व उसकी पत्नी रूपा तथा दो पुत्र धीरज व लवेश पानी के बहाब में डूबने लगे वही पानी के अंदर जाकर बैलगाड़ी पलट गई जिसकी चपेट में आकर किसान व उसकी पत्नी आ गए दोनो बेटो के शोर मचाने पर खेतो में कार्य कर रहे किसान दौड़कर मोके की ओर पहुँचे ओर बिना समय गवाएं रेस्क्यू करते हुए किसान के परिवार को काफी दूर जाकर पानी से बाहर निकाला जिसमे किसान व उसकी पत्नी घायल हो गए जबकि दोनो बेटो को शकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकी बैलगाड़ी के पीछे बंधे पशुओ को रस्सा काटकर बचा लिया गया किन्तु पीछे की ओर बंधी भैंस की रस्सी बैलगाड़ी में फंस गई जिससे भैंस की पानी मे डूबने से मौत हो गई । किसानों का आरोप है कि सिचाई विभाग की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है विभागीय अधिकारी बिना सूचना के पानी छोड़ देते है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। पीड़ित किसान ने बताया कि वह बहुत गरीब है और भैंस का दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करता है किसान ने प्रसासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply