आशा कार्यकत्री व आशा बहुओं ने दिया धरना

0
325
बिजनौर में आशा कार्यकत्री वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आशा बहूऐ और आशा संगिनी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया और मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा गया धरना दे रही आशाओं का कहना है कि 2500 में आशा बहुए व आशा संगिनी कार्य कर रही हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा बहुओं व आशा संगिनी से निरंतर काम लिया जाता है उसके बावजूद आशा व आशा संगिनी को हेल्थ वैलनेस का सेंटर का कोई पैसा नहीं मिल रहा है 2 साल से खसरा बूस्टर और डिलीवरी का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है 3 अप्रैल से अब तक के ं आने वाले ₹2200 भी उन्हें नहीं मिले साथ ही जिला महिला अस्पताल में जब आशा मरीज देकर पहुंचती हैं तो वहां मरीजों को डराया जाता है कि इसका ऑपरेशन होगा परंतु वह डिलीवरी प्राइवेट अस्पताल में जाकर नॉर्मल हो जाती है खून कम होने पर मरीजों को बाहर रेफर किया जाता है खून कम होने पर मरीजों के साथ वालो से खून लिया जाता है और वह खून मरीजों को लगाया भी नहीं जाता हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया परंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Leave a Reply