अवैध कब्जों की शिकायत पर कराई भूमि पैमाईश

0
277

धामपुर नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्ज़ों की लगातार शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका कर्मियों ने राजस्व विभाग की टीम के साथ कई स्थानों पर जाकर भूमि की पैमाईश की। पालिका टीम ने राजस्व विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
जनकारी के अनुसार राजस्व विभाग की टीम में शामिल लेखपाल हरिराज सिंह और दिव्य प्रताप सिंह पालिका टीम के संपत्ति बाबू विशाल अग्रवाल, पुष्पेन्द्र सक्सैना, अमित गुप्ता और जूनियर इंजीनियर नैपाल सिंह आदि नगर की बड़ी मण्डी पहंुचे। इस दौरान उन्होंने गिरीश चन्द्र रस्सी वालों की दुकान के सामने फीता डालकर सड़क की पैमाईश की। इस मौके पर मार्ग के दोनों ओर करीब 09 फुट भूमि पर अवैध कब्ज़ा होना पाया गया। इसके उपरांत टीम प्राइवेट बस अड्डे के पीछे तालाब की भूमि की पैमाईश करने पहंुची। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पानी की मात्रा अधिक हो गई जिस कारण पैमाईश नही हो सकी। इसके उपरांत टीम इंदिरा नगर कालोनी, बाड़वान आदि स्थानों पर पहंुची जहां भूमि पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया। पैमाईश के उपरांत पालिका कर्मियों का कहना है कि राजस्व विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply