अब समूह की महिलाएं वसूल करेंगी बिजली के बिल

0
279

ग्रामीण विद्युत उपभोगताओं के लिए शासन द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है जिसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांवों में बिजली के बिल वसूल कर रही हैं। साथ ही शासन द्वारा बिजली बिल बनाने की जिम्मेदारी भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंप दी गई है। शासन की इस पहल से बिजली बिल नहीं मिलने या खो जाने की शिकायत दूर होगी साथ ही महिलाओं की आय भी बढ़ेगी। इसी संबंध में बुढ़नपुर ब्लाॅक के डबाकरा हाॅल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें महिलाओं को काम के समय आ रही समस्याओं को सुना गया और एडीओ पंचायत दिनेश कुमार द्वारा उनका समाधान किया गया।

Leave a Reply