होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया

0
389
धामपुर के मोहल्ला खातयान स्थित सुनारो वाले शिव मंदिर मेड सभा में महिलाओं द्वारा होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मोके पर महिलाओं ने ढोलक की थाप पर तथा डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया वही एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की वर्षा के साथ मधुर गीतों का गायन किया। उमा वर्मा ने होली के महत्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि प्राचीन मान्यताओं के अनुसार हिरणाकुश के मना करने पर भी उनके पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु की पूजा करते थे इस से क्रोधित होकर हिरणाकुश ने अपनी बहन होलिका को प्रहलाद को अपनी गोद में बैठा कर अग्नि में बैठाकर प्रहलाद को मारने का आदेश दिया होलिका को वरदान प्राप्त था की अग्नि उसे कोई हानि नहीं पहुंचा सकती किंतु भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ और होलिका जलकर भस्म हो गई होलिका इसी अवधि से होलिका दहन मनाया जाता है होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय तथा ईश्वर में आस्था का प्रतीक है इस अवसर पर लक्ष्मी वर्मा उमा वर्मा आदि ने मधुर गीतों का गायन कर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम का आयोजन नरेश वर्मा और सौरभ वर्मा ने किया

Leave a Reply