होली खेलकर मनाया जश्न चुनाव बीत जाने के बाद

0
269
स्योहारा मेें भाजपा और अशोक राणा की जीत पर अरुण कुमार ने होली खेलकर मनाया जश्न चुनाव बीत जाने के बाद आए चुनावी नतीजो में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने और भाजपा से पुनः विधायक बनने के बाद जहां क्षेत्र भर के भाजपाइयों में जश्न का माहौल है तो वहीं व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष व समाजसेवी अरुण कुमार ने भी जमकर जश्न मनाते हुए मिठाई का वितरण किया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि ये जीत भाजपा की ही नही बल्कि मोदी जी और योगी जी की जननीतियो ,जनसेवा और विकास की हुई है,सूबे की आवाम ने इस बार फ्री प्रलोभन, गुण्डा गर्दी और वंशवाद की राजनीति को नही बल्कि अमन शांति,विकास औऱ सुरक्षित हाथों को चुना है।
इसके अलावा नगर भर में अनेको स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और गुलाल की होली खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!