
बताया जाता हैं राजू खाना खाने दावत मे गया था जहॉं उसका खाना खाने के दौरान पूरी को लेकर हलवाई से झगड़ा हो गया था फिर क्या था हलवाई ने खोलते तेल की कढ़ाई युवक पर फेंक दी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया है। पुलिस द्वारा झुलसे राजू को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। हमलावर हलवाई के खिलाफ पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई हैं।