हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व

0
291

जनपद बिजनौर के धामपुर में लोहड़ी का पर्व हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्श लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांन्ति से एक दिन पहले मनाया जाता है। लोहड़ी पर्व के बारे में मान्यता है कि जिस घर में नया षादी षुदा जोड़ा हो या जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ और उस परिवार के लोग लोहड़ी को खास अंदाज़ में मनाते हैं। इस दिन लोग फसलों की अच्छी पैदावार के लिए ईष्वर और प्रकृति को धन्यवाद देते हैं, साथ ही भविश्य में भी खेतों की अच्छी फसल की कामना की जाती है। धामपुर स्थित पंजाबी कालोनी में भी पंजाबी समुदाय के लोगों द्वारा लेाहड़ी का पर्व हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने ढोल की थाप का जमकर आनंद उठाया और आग में खील डालकर लोहड़ी का पर्व मनाया। इस मौके पर यषपाल तुली ने बताया कि लोहड़ी का पर्व पंजाबियों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।

Leave a Reply