संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला पैदल मार्च

0
309

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के मकसद से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसकी कमान खुद उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संभाली।
उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला जो मुख्य मार्गों से होता हुआ थाने पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने वाले अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है साथ ही खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply