शिक्षा विभाग व प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था

0
291
जनपद बिजनौर माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ हो गई हैं। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग व प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा परीक्षा केंद्र के पीएस इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा-2022 प्रथम दिवस के अवसर पर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक दशा में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के कड़े निर्देश दिए। पुलिस ने भी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की 24 घण्टे की स्थायी पिकेट तैनात की है। परीक्षा के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया है। केपीएस की प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी परीक्षा कक्षों, परीक्षा रूम व भवन में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। पहले दिन प्रातः पाली सुबह 8 बजे से 11ः15 बजे तक हाई स्कूल की हिन्दी की परीक्षा हुई और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5ः15 बजे तक इंटर की हिंदी विषय की परीक्षाएं होगी।

Leave a Reply