विद्यालय के सामने की सड़क खस्ता हालत में

0
264

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में रायपुर रोड पर स्थित सैंटमैरी काॅन्वेन्ट स्कूल के सामने की मुख्य सड़क टूटी होने के कारण स्कूली बच्चों और उनके परिजनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के मौैसम में सड़क पर जलभराव हो जाता है जिसके कारण सड़क के गड्ढे दिखाई नही देते और स्कूल से बच्चों को ले जाने वाली रिक्शा पलट जाती हैं जिससे बच्चों को चोट भी लगती और उनकी ड्रेस और बैग भी खराब हो जाते हैं। स्कूल के एक टीचर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा लिखित रूप में प्रशासन को इसकी शिकायत की जा चुकी है। वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने टूटे रास्ते को सही कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क के गड्ढों को भरवा दिया गया है। उपजिलाधिकारी परमानंद झा का कहना है कि स्कूल के सामने खस्ता हाल रास्ते की समस्या का जल्द समाधान कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!