वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 21 बाईकें बरामद

0
250

बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 21 मोटसाईकिल और स्कूटी के साथ 04 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
दरअसल बिजनौर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मण्डावर रोड स्थित गांव उमरपुर मीरा के जंगल में एक बन्द पड़ी फैक्ट्री से घेराबन्दी कर 04 शातिर वाहन चारों को गिरफ्तार किया और मौके से 21 दोपहिया वाहन बरामद किये। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी बिजनौर तथा आसपास के जनपदों से मोटरसाईकिल चोरी करके एकत्र कर लेते हैं तथा सभी के चेसिस नंबर, इंजन नंबर और नंबर प्लेट आदि बदलकर अन्य स्थानों पर बेच देते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!