लकड़ी माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर काटे गए पेड़

0
364
जनपद बिजनौर में लकड़ी माफियाओं ने जमीन पर खड़े हुए करीब 50 से 60 यूकेलिप्टस के हरे भरे पेड़ काट दिए। मामले में एसडीएम धामपुर ने मामले में कार्रवाई की बात कही है। जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में लकड़ी माफियाओं ने ज़मीन पर खड़े करीब 50 से 60 यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए। काटे गए पेड़ों को दो ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जाया गया। मौके पर मौजूद जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह पेड़ पट्टे की जमीन पर लगे हुए थे और यह पट्टा 1995 में किया गया था। इस संबंध में बुढ़नपुर के ग्राम प्रधान पति अब्दुल माजिद ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना संबंधित लेखपाल सुखबीर सिंह को दे दी थी। क्षेत्र के लेखपाल सुखबीर सिंह से जब मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि वह मौके पर मौजूद हैं और काटे गए पेड़ों को ग्राम प्रधान के यहां रखवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट एसडीएम को करेंगे। लेखपाल सुखबीर सिंह ने बताया कि यह जमीन पट्टे की थी लेकिन प्रशासन द्वारा सभी पट्टे निरस्त किए जाने के बाद अब यह पेड़ सरकारी हो गए थे। वन रेंजर जी आर गंगवार ने बताया कि यदि यह पट्टे की जमीन थी तो यह राजस्व का मामला है और इसमें एसडीएम धामपुर कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार ने बताया कि मामले में संबंधित लेखपाल से मामले में जानकारी हासिल करेंगें और जो भी उचित कार्यवाही होनी है उसको अमल में लाया जायेगा। डीएम बिजनौर उमेश मिश्रा ने मामले को देख लेने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!