महिला पुलिस कर्मियों की मैराथन दौड का आयोजन किया गया

0
266
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसरपर देशभर में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाये जाने हेतु निर्गत कार्य योजना के क्रम में को महिला पुलिसकर्मियों की मैराथन दौड का आयोज नकिया गया। डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), अनिल कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी (नगर) व सर्वम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) द्वारा उक्त दौड में भागलेकर प्रतिभागियों का हौंसला अफजाई किया गया। मैराथन दौड रिजर्व पुलिस लाइन्स सेशुरु होकर जजी चौराहे से होते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड की तरफ से आकर वापस पुलिसलाइन्स पर ही समाप्त हुई। म0आरक्षी शिखा वर्मा को प्रथम स्थान, म0आरक्षी साक्षी कोद्वितीय स्थान व म0आरक्षी पूनम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) महोदय द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत कर बधाई दी गयी एवं उनके उज्जवलभविष्य की कामना की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!