भवन मानचित्रों की स्वीकृति आदि पर किया विचार

0
253
स्योहारा नगरपालिका की बोर्ड की बैठक चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमे समस्त सभासदो की मौजूदगी में बोर्ड की वित्तिय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट की स्वीकृति पर विचार,वार्षिक ठेके आदि कराए जाने की स्वीकृति पर विचार,ठेका नाला सफाई,नगर में स्थापित वाटर कूलर की मरम्मत कराए जाने भवन मानचित्रों की स्वीकृति आदि पर विचार किया गया। इसके अलावा नामित सभासद बदर खान द्वारा नगर में चल रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर पर चर्चा करते हुए नगरपालिका से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की इसके अलावा सभासद यामीन उर्फ भोलू ने भी नालों के ऊपर रखे पटरों पर चर्चा करते हुए उनको अस्थायी बनाने की मांग की।इसके अलावा सभासद मो.यूसुफ ने नगर में बढ़ रही बन्दर,व कुत्तो की तादाद पर चिंता जताते हुए उनको पकड़ने की मांग की।
बैठक में जेई सागर प्रधान लिपिक देवेन्द्र सिंह के अलावा कई महिला सभासद भी बैठक में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!