बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला

0
255

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पिछले 5 दिनों के भीतर हुई सात अल्पसंख्यकों की हत्या को लेकर देशभर के हिन्दू संगठनों  में रोष व्याप्त है। हिन्दू संगठनों द्वारा सरकार के कश्मीर में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेज़ाम किये जाने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में जनपद बिजनौर के धामपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद तथा आतंकवाद को शरण देने वाले पाकिस्तार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका तथा राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिरी धामपुर धीरेन्द्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीर में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेज़ाम किये जायें और आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना को खुली छूट दी जाये।
उधर जनपद बिजनौर के चांदपुर में भी आतंकवादियों  द्वारा जम्मू कश्मीर में की गई अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ खड़ा है। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कश्मीर के अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम करने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!