प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रदर्शन

0
261

धामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ए.एन.एम. सहायक नर्सों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रभारी चिकित्सक मनीष शर्मा के खिलाफ नारेबाज़ी की और प्रदर्शन किया।
ए.एन.एम. महिलाओं का कहना है कि वह बीते काफी समय से सरकार के आदेशानुसार टीकाकरण के कार्यों में लगी हैं इस दौरान उन्हें कोई राजत्रित अवकाश भी नही दिया जा रहा है। उनका कहना है कि टीकाकरण के लिए उन्हें दूर-दूर के ग्रामीण क्षेत्रों मंे भेजा जा रहा है और कड़कती ठंड के मौसम में काफी परेशानियांे का सामना करने के बाद भी वह टीकाकरण के कार्य में लगी हैं। ए.एन.एम. महिलाओ का आरोप है कि उनका ड्यूटी टाई 09 बजे से 04 बजे तक का है लेकिन उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उन्हे सुबह 8ः30 बजे से शाम 5 बजे तक ड्यूटी कराई जा रही है। साथ ही उनका यह भी आरोप है कि टीकाकरण के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नही है यहां तक की उन्हंे सैनिटाईजर और दस्ताने भी नही दिये जा रहे हैं। ऐसे में भी ए.एन.एम. अपनी जान पर खेलकर टीकाकरण के कार्यों में जुटी है। उनका कहना है कि जब अपनी परेशानियों के लिए अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की जाती है तो वह फोन भी रिसीव नही करते, उनके कार्यालय पर मिलने पहंुचे तो वहां भी उपस्थित नही मिले। ए.एन.एम. महिलाओं ने मांग करते हुए कहा कि उनसे समयानुसार ड्यूटी कराई जाये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!