पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्र का भ्रमण

0
262

जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कस्बा नूरपुर में बीएलओ, सभासद तथा प्रधानाचार्य के साथ खालसा इण्टर काॅलेज मतदान केन्द्र का भ्रमण किया। खालसा इण्टर काॅलेज में 7 मतदान केन्द्र और लगभग 7 हज़ार वोटर हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कक्षों का भ्रमण कर संवेदनशीलता का आंकलन किया गया तथा साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज सहित सभी थाना ओर चैकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए प्रतिदिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर संवेदनशीलता का आंकलन करें। साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।