नवरात्रों पर किया गया गौ पूजन

0
263

अफज़लगढ़ क्षेत्र के अगवानपुर स्थित वृहद गौरक्षण केन्द्र पर नवरात्रों के चलते गौ पूजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज सहित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीरेन्द्र सिंह, गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष क्षितिज रस्तौगी सहित दर्जनों गौरक्षक उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत 16 गौवंशीय पशुओं को पशु पालकों के सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीरेन्द्र सिंह सिंह ने कहा कि गाय को हम गौमाता तो कहते हैं किंतु उसकी ओर से समाज का ध्यान भंग हो रहा है। जिसके चलते तमाम गौवंश व गाय सड़कों पर घूम रही हैं। उन्होंने बताया कि लावारिस गौवषों के कान पर टैग लगाने के लिए गांव गांव घूमकर अभियान चलाया जा रहा है और निराश्रित गौवंश मिलने पर बिल्ले के माध्यम से पशु स्वामी की पहचान कराकर उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!