नदी से हुए कटान का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
285

अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव झाड़पुरा के ग्रामीण बीते काफी दिनों से रामगंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। काफी समय तक अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद जब कोई कार्यवाही नही हुई तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
जिसके बाद धामपुर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर तथा सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रतीक साहनी ने लेखपालों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर  निरीक्षण किया। मौके पर रामगंगा नदी से हुये कटान के बाद गांव के मार्ग पर खड़े पानी तथा कटान से हुये नुकसान का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। वहीं ग्राम प्रधान ने हवा से भी ट्यूब पर चारपाई डालकर एसडीएम और एसडीओ को पानी के बीच ले जाकर निरीक्षण कराया।
निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply