धामपुर सीट पर कौन होगा विजेता

0
263

धामपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान ने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर जनसम्पर्क किया और आगामी चुनाव में बसपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। आपको बता दें कि ठाकुर मूलचंद चौहान सपा की सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन इस बार सपा द्वारा धामपुर सीट पर प्रत्याशी बदले जाने के बाद मूलचन्द चैहान अपने समर्थको के साथ बसपा में शामिल हो गये थे और बसपा के टिकट से चुनाव मैदान में वापसी की। बसपा के टिकट के साथ उनकी वापसी से धामपुर सीट पर मुकाबला और भी रोमांचक हो गया। ठाकुर मूलचन्द चैहान लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क कर लोगों को अपनी ओर लुभाने में जुटे है इस दौरान सभी वर्गों के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है एवं समर्थन का भरोसा दिलाया जा रहा है। अब इस त्रिकोणीय मुकाबले मंे देखना यह है क्या सपा प्रत्याशी नईमुल हसन और भाजपा प्रत्याशी अशोक राणा को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर पायेंगे या फिर भाजपा या सपा प्रत्याशी में कोई आगे जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!