दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

0
263
बिजनौर काशीराम कॉलोनी में दो पक्षो के लोगों में विवाद हो गया इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में ले लिया
बिजनौर बैराज रोड स्थित काशीराम कलौनी ने ब्लॉक 12 में धर्मेंद्र गिरी अपने परिवार के साथ रहता है धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि उनके ब्लॉक में ही रहने वाले शहराब मलिक उर्फ चांद ने ब्लॉक में ही बने मकान का ताला तोड़कर जमात उलेमा ए हिंद का कार्यालय बना लिया था ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया और मकान के स्वामी को उसकी जानकारी दी जिसके बाद मकान स्वामी ने उक्त मकान में पुनः अपना ताला लगा दिया धर्मेंद्र गिरी का आरोप है कि शहराब मलिक इस बात से उनसे नाराज हो गया और उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर धर्मेंद्र गिरी तथा उनके बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया मौके पर बीच-बचाव कराने आए भाजपा नेता दिनेश केसरिया के साथ भी मारपीट की गई झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शहराब मलिक को हिरासत में ले लिया मारपीट में घायल हुए धर्मेंद्र गिरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया शहराब मलिक के खिलाफ घायल धर्मेंद्र गिरी की पत्नी व भाजपा नेता की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
उधर एसपी सिटी ने बताया कि इसके संबंध में अभी अवगत कराया गया है कि जमात उलेमा ए हिंद का कार्यालय खोलने की बात की जा रही है यह तत्व संज्ञान में आया है इसके संबंध में गहराई से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!