देवी के छठे विशाल जागरण का आयोजन

0
255


अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव नाबका में प्रजापति समाज की युवा कमेटी द्वारा देवी का छठा विशाल जागरण कराया गया। जिसमें अफज़लगढ़ से पहुंची संतोषी जागरण मंडली के कलाकारों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं भजन गायिका निशा आरोड़ा तथा दीपक आरोड़ा ने भजन सुनाकर देश में अमन और चैन की मन्नत मांगी। कमेटी के सदस्यों के अनुसार हर वर्ष धनतेरस पर्व पर गांव में प्रजापति समाज के माध्यम से ग्रामीणों का सहयोग लेकर विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है। जिसमें रात्रि को पूर्ण विधि विधान से ज्योति प्रज्ववलित कर सुबह को प्रसाद वितरण कर समापन कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जागरण के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांव में अमन शांति कायम रखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!