तहसीलदार पर अधिवक्ताओं ने लगाया भ्रष्टाचार में पैसे लेकर काम करने का आरोप

0
276
जनपद बिजनौर के धामपुर तहसीलदार पर अधिवक्ताओं ने लगाया भ्रष्टाचार में पैसे लेकर काम करने का आरोप धामपुर तहसीलदार के खिलाफ राजस्व परिषद लखनऊ को भी शिकायत की है। जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर में तैनात तहसीलदार के द्वारा किए जा रहे भ्रष्ट आचरण व भ्रष्टाचार के बारे मे निम्न शिकायते हैं, जो इस प्रकार है। यह कि धामपुर तहसील जनपद बिजनौर मे तहसीलदार के पद पर कमलेश कुमार तैनात है, जो कोई भी कार्य कानून सम्मत नहीं करते है तथा भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। बिना धन लिए कोई भी कार्य नही करते है। यह कि जो कार्य नियमित होते रहने चाहिए, जैसे श्रेणी परिवर्तन, धारा 80 व दाखिल खारीज के कार्य व हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि कार्य जो बिना धन लिएं नहीं किये जाते है। हर कार्य का धन नियत किया जाता है, धन न देने पर कार्य नहीं किया जाता है। पत्रावली पर अनावश्यक टिप्पणी कर पत्रावली वापस कर दी जाती है जिससे वादकारी जनता को परेशानी होती है। यह कि तहसील धामपुर में तहसीलदार द्वारा बिना हरिजन अनुज्ञा के किए गये बैनामो का मोटा धन लेकर दाखिल खारिज किया जा रहा है, ऐसे अनेक प्रकरण है, जो जाँच के समय उपलब्ध कराये जायेगें। यह कि तहसीलदार धामपुर से अनेक बार उक्त प्रकरणो मे वार्ता की गयी परन्तु तहसीलदार धामपुर सुधरने को तैयार नहीं है। वह कहते है कि मै धन लेता हूँ तो अधिकारियों को भी देता हूँ। इसलिए मेरा कोई कुछ नही बिगड़ सकता।
यह कि दाखिल खारिज के अविवादित वाद नियत दिनांक पर तय नहीं किए जाते हैं जिनमें धन नहीं मिलता उन पत्रावलियों को साक्ष्य के अभाव में निरस्त कर दिया जाता है जबकि साक्ष्य पूर्ण होता है। राजपाल सिंह चौहान ने बताया 304 2022 से लगातार तहसीलदार के कोर्ट का विरोध कर रहे हैं जब तक धामपुर से तहसीलदार कमलेश कुमार का ट्रांसफर नहीं होता यह आंदोलन चलता रहेगा यदि जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!