टीवी रोग समापन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

0
12

जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जुविलेंट के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अमरोहा को प्राप्त दो टीवी रोग समापन जागरूकता वाहन को पुलिस अधीक्षक आदित्य, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषि पाल नागर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 मार्च को टीवी दिवस मनाया जाता है। उसके एक सप्ताह पहले ही लोगो को जागरूक करने के लिए दो वाहन रवाना किये जा रहे हैं। यह वाहन जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीवी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेगी कि टीवी रोग को कैसे समाप्त किया जा सकता है। यह ऐसा रोग नहीं है जिसका इलाज नहीं किया जा सकता है। इससे कैसे बचा जाए क्या क्या सावधानियां बरती जाएं कौन सी दवा खाई जाए दवा कहां पर मिलेगी इन सब से लोगों को जागरूक करने के लिए यह वाहन रवाना किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही जनपद मे एक सिस्टम लागू होगा जिसके तहत जनपद के जो टीवी के मरीज है। वह दवा खा रहे हैं या नहीं उसके संबंध में भी जानकारी मिल सकेगी। यदि दवा नहीं खा रहे हैं तो एक बटन दबाना पड़ेगा जिससे कि उनके घर पर दवा पहुंच जाएगी। हमारा प्रयास है कि जल्द ही हमारा यह जनपद टीबी रोग से मुक्त हो सके। उपस्थित अधिकारियों द्वारा श्याम पट पर हस्ताक्षर भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!