जिला बार एसोसिएशन का किया गया शपथ ग्रहण समारोह

0
47

जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह जनपद न्यायालय में सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हाई कोर्ट न्यायाधीश फैज आलम विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व चेयरमैन वर्तमान सदस्य बाबू बलवंत सिंह एडवोकेट रहे। शपथ ग्रहण की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी जावेद अफताब। सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी राधेश्याम चिकारा ने की। अध्यक्ष पद पर एस के बबली एडवोकेट। महासचिव पद पर संजय कुमार। उपाध्यक्ष पद पर गुलसिताब। प्रवक्ता के पद पर तुषार चौधरी एडवोकेट। कोषाध्यक्ष पद पर लोकेंद्र सिंह। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निपेंद्र सिंह। संयुक्त सचिव पर विपुल कुमार। रविंद्र कुमार। शहबाज प्रवीण। मीडिया प्रभारी मोहम्मद शारिक। सहायक मीडिया प्रभारी वरुण अग्रवाल भोलू। वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल आलोक गोविल एडवोकेट। मोहम्मद तसव्वर एवं विश्वनाथ शर्मा आदि ने शपथ ली। शपथ कार्यक्रम के दौरान दोपहर भोज की व्यवस्था की गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने भाग लिया। चुनाव कमेटी ने नवीन कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ समस्त अधिवक्ताओं का सहयोग करने के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!