चोरो ने एक पशुशाला से 40 बकरियां चोरी की

0
299
अफज़लगढ़ मे चोरो ने एक पशुशाला से 40 बकरियां चोरी करते हुर्येपुलिस को खुली चुनौती दी । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हे।
जानकारी के अनुसार अफज़लगढ़ के गाव तुरतपुर निवासी जसवीर बकरी पालन कर अपना जीवन यापन करता है जिसकी पुत्री ने बताया कि उनके पास करीब 80 बकरिया व उनके बच्चे हैं जो बकरियों के बाड़े में बंद किये थे। सुबह जब वह बाड़े में गये तो बकरियां कम थी गिनती करने पर करीब 40 बकरी बच्चे कम पाए गये। आसपास तलाश करने पर पीछे की ओर वाहन के निशान व कुछ रस्सी के टुकड़े भी मिले। जिससे प्रतीत होता हे कि किसी वाहन के माध्यम से चोरों ने बकरियों को चुराया है जिससे पीड़ित को भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सोपकर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंद्द मे कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जयगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!