चीतल के मांस के साथ दो गिरफ्तार

0
263

आरक्षित अमानगढ़ वन रेंज की सीमा से लगे एक गांव से वन विभाग की टीम और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए वन्यजीव के मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
अमानगढ़ वन रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा वन रेंज के सीमावर्ती गांव में चीतल का शिकार करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को चीतल के लगभग 8 किलो मांस, खाल और अवशेष के साथ गिरफ्तार कर लिया। रेंजर राकेश कुमार का कहना है कि चीतल अनुसूची तीन का जानवर है जिसका शिकार करना प्रतिबंधित है। उधर रेहड़ थानाध्यक्ष रविन्द्र भाटी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य आरोपियों को  भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!