ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाये गंभीर आरोप

0
260

जनपद बिजनौर के चांदपुर तहसील क्षेत्र में राशन डीलरों द्वारा उपभोगताओं को कम राशन दिये जाने का मामला थमता नही दिख रहा है। एक बार फिर तहसील क्षेत्र के गांव अकौधा के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर निर्धारित मात्रा से कम राशन देने का अरोप लगाया है। ग्रामीणों ने राशन डीलर के साथ साथ पूर्ति विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों के अनुसार राशन डीलर का कहना है कि पूर्ति विभाग में  हर महीने रिश्वत दी जाती है। अब ऐसे में  कयास लगाया जा सकता है कि पूर्ति विभाग की मिलीभगत के चलते राशन डीलर जनता को दिये जानेे वाले राशन में कटौती की जा रही है।
वहीं इस संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक विनीत कुमार से बाईट लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने ये कहते हुए किनारा कर लिया कि शिकायतें तो आती ही रहती हैं सभी में बाईट नही दी जाती। वहीं पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांच करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!