कालागढ़ डैम से छोड़ा गया पानी, अलर्ट जारी

0
343

बीते कई दिनों तक पहाड़ों में हुई झमाझम बारिश के कारण कालागढ़ डैम का जलाशय बढ़ गया है। डैम का जलस्तर बढ़ता देख अधिकारियों की चिंता बढ़ गई और कई जिलों को चेतावनी जारी करते हुए डैम से पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया।
दरअसल पहाड़ों से निकलकर रामगंगा नदी बिजनौर के मैदानी क्षेत्रों में आती है और बिजनौर से मुरादाबाद, रामपुर आदि होते हुए आगे निकल जाती है। रामगंगा नदी का जल कालागढ़ डैम में संचित किया जाता है और यहां से जरूरत के अनुसार साल भर पानी छोड़ा जाता है। कालागढ़ डैम में जल भरण की क्षमता 365.30 मीटर तक है। पहाड़ों में हुई भारी वर्षा के चलते यह जलस्तर 363 मीटर को पार कर गया था जिसके कारण कालागढ़ डैम से 10 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़ने से पूर्व ही डैम के अधिकारियों द्वारा कई जिलों के अधिकारियेां को पत्र जारी कर चेतावनी दे दी गई थी और अलर्ट रहने को कहा गया था। जिसके चलते प्रशासन ने बाढ़ चैकियों को भी अलर्ट कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!