औवेसी ने किया सम्मेलन को संबोधित

0
263

जनपद बिजनौर के नगीना में रायपुर रोड पर स्थित एक मैदान में शोषित वंचित समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे  ए.आई.एम.आई.एम. के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि दलितों ने मायावती को अपना नेता बनाया, यादवों ने अखिलेश को अपना नेता बनाया, जाटों ने चैधरी चरण सिंह को अपना नेता बनाया लेकिन मुसलमानों का कोई नेता नही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सिर्फ वोट की मशीन नही बनना चाहिए बल्कि उन्हें अपने नेता चुनकर विधानसभा में भेजना चाहिए जिससे वह उनके हक की लड़ाई लड़ सकें। वहीं इस मौके पर औवेसी ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधते हुए उनकी नीतियों की आलोचना की। इस अवसर पर असदुद्दीन औवेसी ने नगीना विधानसभा से प्रत्याशी के पति डाॅ0 इफ्तेखर कुरैशी की पीठ भी थपथपाई। सम्मेलन में औवेसी को देखने और सुनने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा और मैदान खचाखच भरा नजर आया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी नेता और भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!