अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
252

जनपद बिजनौर की थाना अफज़लगढ़ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने क्षेत्र स्थित गांव कासमपुर के बस स्टैण्ड से एक अभियुक्त को 470 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
दरअसल पिछले काफी समय से अफज़लगढ़ क्षेत्र में हुए सहित चरस और गांजे का कारोबार फल-फूल रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके कब्ज़े से अवैध चरस बरामद की। पुलिस की इस कार्यवाही से माफियाओं में भी हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं अफज़लगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा क्षेत्र में अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!