अवेध रूप से चल रही शराब की पकड़ी एक फेक्ट्री

0
298
नहटौर पुलिस व सर्विलेंस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीती शाम ग्राम बिलासपुर मे अवेध रूप से चल रही शराब की एक फेक्ट्री पकड़ी जिसमे भारी मात्रा मे फाइटर शराब के लेबल शराब बनाने के औजार व 7 लोग जो फेक्ट्री को संचालित करते हुए पुलिस गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पिछले 6 महीनों से ग्राम बिलासपुर मे ये लोग इस कार्य को कर रहे थे तथा फाइटर कम्पनी का लेबल लगा कर जिले भर मे सप्लाई कर रहे थे जिस से सरकार को लाखों के राजस्व का चुना लग रहा था। इस मामले मे पुलिस ने वीर सिंह बिलासपुर, धीर सिंह बिलासपुर, खेमेंद्र उर्फ बिल्लू जलालपुर थाना हिमपुर दीपा, ग्राम उमरी थाना हल्दोर, राहुल शर्मां मोहल्ला मकबरा थाना नजीबाबाद, करन मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद, व ओमप्रकाश नजीबाबाद को गिरफ्तार किया है व 6 अन्य फरार है जिन की तलाश जारी है पुलिस के एक कार्य से पृशंशा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस को 25 हज़ार के इनाम की घोषणा की।

Leave a Reply