अन्तरजनपदीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

0
259

बरेली जोन के अन्तरजनपदीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद बिजनौर में किया गया। जिसका उद्घाटन मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आनंजेय कुमार सिंह ने किया। खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वाॅलीबाल, बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल, टेबल टेनिस, सेपक टकरा एवं योगा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं मे जनपद बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त आनंजेय कुमार सिंह ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली टीमों का उत्साहवर्धन किया तथा उपस्थित लोगों को खेलों के प्रति जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!