अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निकाली संकल्प यात्रा

0
252

जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ क्षेत्र में में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ बादीगढ़ तिराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। यात्रा बादीगढ़ से शुरू होकर, कासमपुर गढ़ी, उधोवाला, जिक्रीवाला आदि होते हुए अफज़लगढ़ निरीक्षण भवन पर पहुंचकर  सम्पन्न हुई। जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलित दी गई साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे लगाये गये। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर जनपद बिजनौर के चांदपुर में  भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, भाजपा विधायक कमलेश सैनी और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। बाईक रैली स्याऊ तिराहे तिराहा सहित नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अंबेडकर गैस्ट हाउस पर पहुंचकर  सम्पन्न हुई। वहीं इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!